इंदौर।भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है, यह जन आशीर्वाद यात्रा का समापन 25 सितंबर को भोपाल में होगा. इंदौर संभाग में निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा को खंडवा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था, सोमवार को यह जन आशीर्वाद यात्रा प्रदेश की सबसे बहुचर्चित विधानसभा महू में पहुंची, यहां जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहुंचे और उन्होंने जनता से भाजपा को फिर से आशीर्वाद देने की अपील की. शहर के ड्रीमलैंड चौराहे पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि "भाजपा सरकार लगातार लोगों की मदद के लिए काम कर रही है. कई ऐसी योजनाएं हैं जो मध्य प्रदेश में आम लोगों तक पहुंच रही है, जिसमें लाडली बहन जैसी योजना अहम है."
सनातन को खत्म करने की किसी की औकात नहीं:देवेंद्र फडणवीस ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "विपक्ष सब मिलकर एक हो गए हैं, इनका एक ही एजेंडा है मोदी जी को हटाना. इन्हें लगता है कि मोदी जी एक बार और चुनकर आ गए तो इनकी सबकी दुकान बंद हो जाएगी. विपक्ष का एक सहयोगी है तमिलनाडु का स्टेलिन जो कहता है सनातन धर्म डेंगू और मलेरिया जैसा है, इसे समाप्त कर देना चाहिए, इसे नष्ट कर देना चाहिए. उसके बाद कर्नाटक में प्रियांक खड़गे जो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बेटा है, वह भी कहता है कि यह जो हमारा सनातन धर्म है, यह तो बीमारी की तरह है और बीमारी को नष्ट कर दिया जाता है तो इसे नष्ट कर दिया जाना चाहिए. हजारों सालों तक बाहरी आक्रांताओं ने भारतीय संस्कृति और सनातन को मिटाने की कोशिश की पर वह नहीं मिटा पाए, जब जब सनातन को मिटाने का प्रयास हुआ तब तक छत्रपति शिवाजी जैसे योद्धा हाथों में तलवार लेकर सनातन के लिए लड़े हैं. वहीं मंदिरों के लिए माता अहिल्या जैसी वीरांगनाएं आई है, जिन्होंने मंदिर बनवाए हैं. किसी की औकात नहीं जो इस सनातन को खत्म कर सके. सनातन को हटाने की मानसिकता वालों को हम कुचल देंगे, यह चुनाव जो है ऐसी मानसिकता वाले लोगों को उनकी जगह दिखाने की आवश्यकता है."