बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच जारी सीमा विवाद के बीच महाराष्ट्र के एक प्रतिनिधिमंडल की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बोम्मई ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने कर्नाटक के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल से सीमा विवाद को लेकर सोमवार को शाह से मुलाकात करने को कहा है. बोम्मई ने कहा कि वह जल्द ही खुद भी केंद्रीय गृह मंत्री से मिलकर उन्हें इस मुद्दे पर राज्य के 'वैध' रुख से अवगत कराएंगे.
पढ़ें: वार्षिक बैठक के लिए पीएम मोदी मास्को नहीं जाएंगे, जी 20 में शामिल होने पुतिन आ सकते हैं भारत
उन्होंने शुक्रवार रात ट्वीट किया कि केंद्रीय गृह मंत्री से महाराष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. महाराष्ट्र ने पहले भी ऐसा किया है. मामला उच्चतम न्यायालय में है. हमारा वैध मामला शीर्ष अदालत में मजबूत स्थिति में है. हमारी सरकार सीमा मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी. मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि मैंने कर्नाटक के सांसदों से कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद को लेकर सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए कहा है.
पढ़ें: महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर बेलगावी में प्रदर्शन, हिरासत में लिये गए प्रदर्शनकारी
मैं भी जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री से मिलूंगा और उन्हें राज्य के वैध रुख से अवगत कराऊंगा. शुक्रवार को शाह से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अमोल कोल्हे ने कहा था कि सीमा विवाद को लेकर जारी तनाव में कमी लाने के लिए गृह मंत्री 14 दिसंबर को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे. कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच सीमा विवाद 1957 में भाषायी आधार पर राज्यों के पुनर्गठन के बाद शुरू हुआ था.