मुंबई : महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस पर सोशल मीडिया में टिप्पणी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. अदालत ने उसे दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. 15 सितंबर को उसे फिर से पुलिस के सामने पेश किया जाएगा.
इस मामले की शिकायत पल्लवी सप्रे ने की है. उन्होंने कहा कि इस महिला ने सात सितंबर को अपमानजनक टिप्पणियां की थीं. महिला के खिलाफ मानहानि और पहचान छिपाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह भी बताया कि महिला ने फेसबुक पर अपनी फेक पहचान बना रखी थी.