दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: नागपुर में डबल डेकर वायडक्ट पर तीन स्टेशनों का निर्माण, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज - एशिया बुक ॲाफ रिकॅार्ड

महाराष्ट्र के नागपुर में ब्रेन चाइल्ड प्रोजेक्ट- नागपुर की वर्धा रोड पर एशिया का सबसे बड़ा 3.14 किलोमीटर लंबा डबल डेकर मेट्रो पुल और डबल डेकर पुल पर तीन मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया गया है. इस निर्माण को एशिया बुक ॲाफ रिकॅार्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

double decker viaduct
डबल डेकर वायडक्ट

By

Published : Dec 4, 2022, 9:56 PM IST

नागपुर (महाराष्ट्र): भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इतिहास रचते हुए, ब्रेन चाइल्ड प्रोजेक्ट- नागपुर की वर्धा रोड पर नेशनल हाईवे पर एशिया का सबसे बड़ा 3.14 किलोमीटर लंबा डबल डेकर मेट्रो पुल और डबल डेकर पुल पर तीन मेट्रो स्टेशन का निर्माण कराया है और इस निर्माण को एशिया बुक ॲाफ रिकॅार्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में महा मेट्रो का नाम से दर्ज किया गया है.

एशिया बुक ॲाफ रिकॅार्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से सम्मान मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टीम महा मेट्रो और टीम एनएचएआई को बधाई भी दी. नितिन गडकरी ने ट्वीट में लिखा, 'एक और विश्व रिकॉर्ड! नागपुर में विश्व रिकॉर्ड हासिल करने पर टीम महा मेट्रो और टीम एनएचएआई को हार्दिक बधाई. हाईवे फ्लाईओवर और मेट्रो रेल के साथ सबसे लंबे डबल डेकर पुल (3.14 किमी) का निर्माण सिंगल कॉलम पियर्स पर आधारित है.'

जानकारी के अनुसार इस परियोजना को पहले ही एशिया बुक और इंडिया बुक से रिकॉर्ड मिल चुके हैं. अब यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करना वास्तव में एनएचएआई और महा मेट्रो लिए गर्व की बात है. नितिन गडकरी ने आगे लिखा, मैं उन अविश्वसनीय इंजीनियरों, अधिकारियों और श्रमिकों को दिल से धन्यवाद और सलाम करता हूं, जिन्होंने इसे संभव बनाने के लिए चौबीसों घंटे काम किया.

पढ़ें:कोलकाता: हुगली नदी के तट पर मिलीं प्रथम विश्वयुद्ध के समय की पांच तोपें

आगे नितिन गडकरी ने लिखा, 'इतना विकास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार द्वारा विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के वादे को पूरा करना है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details