नागपुर (महाराष्ट्र): भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इतिहास रचते हुए, ब्रेन चाइल्ड प्रोजेक्ट- नागपुर की वर्धा रोड पर नेशनल हाईवे पर एशिया का सबसे बड़ा 3.14 किलोमीटर लंबा डबल डेकर मेट्रो पुल और डबल डेकर पुल पर तीन मेट्रो स्टेशन का निर्माण कराया है और इस निर्माण को एशिया बुक ॲाफ रिकॅार्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में महा मेट्रो का नाम से दर्ज किया गया है.
एशिया बुक ॲाफ रिकॅार्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से सम्मान मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टीम महा मेट्रो और टीम एनएचएआई को बधाई भी दी. नितिन गडकरी ने ट्वीट में लिखा, 'एक और विश्व रिकॉर्ड! नागपुर में विश्व रिकॉर्ड हासिल करने पर टीम महा मेट्रो और टीम एनएचएआई को हार्दिक बधाई. हाईवे फ्लाईओवर और मेट्रो रेल के साथ सबसे लंबे डबल डेकर पुल (3.14 किमी) का निर्माण सिंगल कॉलम पियर्स पर आधारित है.'