दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र कांग्रेस को झटका, मुख्य प्रवक्ता सचिन सावंत ने छोड़ा पद ! - राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)

महाराष्ट्र कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रहे सचिन सावंत ने कथित तौर पर अपना पद त्याग दिया है. सचिन सावंत ने मंगलवार को अपना इस्तीफा सौंपा है.

सचिन सावंत
सचिन सावंत

By

Published : Oct 20, 2021, 2:29 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र कांग्रेस को अब एक बड़ा झटका मिला है. राज्य में दस सालों से मुख्य प्रवक्ता रहे सचिन सावंत ने कथित तौर पर अपना पद त्याग दिया है. सचिन सावंत ने मंगलवार को अपना इस्तीफा सौंपा है. साथ ही अपने ट्विटर एकाउंट से भी अपना पद हटा दिया है.

बताया जा रहा है कि पार्टी के राज्य प्रमुख नाना पटोले द्वारा की गई नई नियुक्तियों से परेशान होकर सावंत ने अपना पद त्याग किया है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में अपने लिए अन्य पद पर नियुक्ति का अनुरोध किया है.

वहीं, नाना पटोले ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के पूर्व नेता अतुल लोंधे को महाराष्ट्र कांग्रेस का नया मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है. लोंधे 2016 में कांग्रेस में शामिल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details