मुंबई : महात्मा गांधी के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए हिंदुत्व नेता संभाजी भिड़े की गिरफ्तारी की मांग करने वाले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को ईमेल के जरिए धमकी मिली है, जिसके बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. चव्हाण के सहयोगी ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस अधीक्षक समीर शेख ने बताया कि रविवार को सतारा जिले के कराड शहर में प्राथमिकी दर्ज की गई. इधर, पृथ्वीराज चव्हाण को ईमेल के जरिये धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
इससे पहले, चव्हाण के सहयोगी ने बताया था कि कांग्रेस के नेता ने शनिवार रात ईमेल पर धमकी मिलने के बाद कराड शहर में थाने में शिकायत दर्ज कराई है. चव्हाण कराड दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उनके सहयोगी ने दावा किया, 'ईमेल भेजने वाले ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया क्योंकि चव्हाण ने महात्मा गांधी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए दक्षिणपंथी कार्यकर्ता संभाजी उर्फ मनोहर भिड़े की गिरफ्तारी की मांग की है.' अमरावती में राजापेठ पुलिस ने गांधीजी पर कथित विवादित टिप्पणी करने के लिए भिड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
पढ़ें :Karnataka News: नहर में कार गिरने से बच्ची समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत