मुंबई : महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कोरोना टीकाकरण और सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर भाजपा पर हमला बोला है. पटोले ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को कठपुतली करार दिया.
उन्होंने कहा कि भाजपा की कठपुतली अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ टिप्पणी की. मैं पूछना चाहता हूं कि वे (भाजपा) गांधी परिवार को कब तक निशाना बनाएंगे और राजनीति करेंगे? वे 20,000 करोड़ रुपये के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, लेकिन टीकाकरण के लिए जरूरी फंड नहीं दे रहे हैं.