दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ ने जेपी नड्डा को बताया भाजपा की कठपुतली - नाना पटोले

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमला बोला है. उन्होंने जेपी नड्डा को भाजपा की कठपुतली करार दिया. साथ ही नाना पटोले ने सवाल किया कि भाजपा गांधी परिवार को निशाना बनाकर कब तक राजनीति करेगी.

महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ
महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ

By

Published : May 12, 2021, 12:25 PM IST

Updated : May 12, 2021, 2:04 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कोरोना टीकाकरण और सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर भाजपा पर हमला बोला है. पटोले ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को कठपुतली करार दिया.

उन्होंने कहा कि भाजपा की कठपुतली अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ टिप्पणी की. मैं पूछना चाहता हूं कि वे (भाजपा) गांधी परिवार को कब तक निशाना बनाएंगे और राजनीति करेंगे? वे 20,000 करोड़ रुपये के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, लेकिन टीकाकरण के लिए जरूरी फंड नहीं दे रहे हैं.

नाना पटोले का जेपी नड्डा पर हमला

यह भी पढ़ें- कोविड से 'ब्रांड मोदी' को लग रहा झटका, जानें क्या है पूरी सच्चाई

पटोले ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को कोविड प्रबंधन के लिए न केवल एक टास्क फोर्स का गठन करना चाहिए, बल्कि एक समानांतर राष्ट्रीय सरकार भी बनानी चाहिए क्योंकि मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार देश को महामारी से बचाने में विफल रही है. इसके लिए संविधान में प्रावधान है.

Last Updated : May 12, 2021, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details