मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सर्जरी सफल रही है. आज सुबह करीब 7.30 बजे मुख्यमंत्री का सफल ऑपरेशन हुआ है. करीब एक घंटे तक सीएम का ऑपरेशन हुआ. यह जानकारी शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने दी.
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को गर्दन और रीढ़ की हड्डी की समस्याओं के इलाज के लिए बुधवार शाम को मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पढ़ें :उद्धव ठाकरे गर्दन में दर्द का इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती होंगे
अस्पताल के ऑर्थोपेडिक सजर्नों की टीम ने उनकी सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी कर ली है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, ठाकरे को और एक-दो दिन में चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा.
मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती होने से पहले राज्य की जनता के नाम संदेश भेजा था. उन्होंने कहा था कि जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है, इसलिए मुझे यकीन है कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा.