दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा - एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने विधान परिषद से भी इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने से पहले उद्धव ने फेसबुक लाइव के जरिए लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मेरे समर्थन में कितने विधायक और नेता हैं, यह मायने नहीं रखता है. उनके लिए मायने शिवसैनिक रखते हैं.

Uddhav Thackeray
उद्धव ठाकरे

By

Published : Jun 29, 2022, 9:45 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 10:40 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अभी थोड़ी देर पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया. इसमें कोर्ट ने उद्धव ठाकरे सरकार को गुरुवार को ही बहुमत साबित करने का आदेश दिया था. राज्यपाल ने उद्धव सरकार को बहुमत साबित करने को कहा था.

इस फैसले के तुरंत बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फेसबुल लाइव के जरिए लोगों को संबोधित किया. उन्होंने बागी विधायकों और भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उद्धव ने कहा कि उन्हें जनता का आशीर्वाद चाहिए, इससे अधिक वह कुछ और नहीं चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके समर्थन में कितने विधायक हैं, यह मायने नहीं रखता है. ठाकरे ने कहा कि उनके लिए शिवसैनिक ही असली मायने रखते हैं.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिस भाषा का इस्तेमाल हुआ वह अच्छा नहीं है. सभी बागी ठाकरे परिवार को भूल गए. यानी जिनको मैंने सबकुछ दिया वे सब हमसे नाराज हैं. लेकिन जिनको कुछ नहीं दिया, वे हमारे साथ हैं. उद्धव ने कहा कि एक लेटर पर राज्यपाल ने फैसला ले लिया. यह अच्छी बात है. मैं राज्यपाल को धन्यवाद करता हूं. लेकिन कई सारे ऐसे फैसले हैं, जिस पर राज्यपाल महोदय ने फैसला नहीं दिया. उद्धव ने कहा कि कांग्रेस ने मंत्रिमंडल से निकलने की पेशकश की थी. उद्धव ठाकरे ने पूछा कि आखिर बागी विधायकों को नाराजगी किस बात की है.

ठाकरे ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि शिवसैनिकों का खून बहे. ठाकरे ने कहा कि मैं आया भी अनपेक्षित रूप से था और जा भी अनपेक्षित रूप से रहा हूं. मतलब हमेशा के लिए नहीं जा रहा हूं मैं यहीं रहूंगा और शिवसेना भवन में फिर जा कर बैठूंगा, अपने सभी लोगों को एकत्र करूंगा.

उद्धव ने कहा कि मैंने सुना है कि यहां पर दो हजार से अधिक सीआरपीएफ के कमांडो आ रहे हैं. वे क्या करेंगे. क्या शिवसैनिकों का खून बहाएंगे.

उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद भाजपा खेमे में खुशी देखी गई.

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में गुरुवार को ही होगा फ्लोर टेस्ट : सुप्रीम कोर्ट

Last Updated : Jun 29, 2022, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details