मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अभी थोड़ी देर पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया. इसमें कोर्ट ने उद्धव ठाकरे सरकार को गुरुवार को ही बहुमत साबित करने का आदेश दिया था. राज्यपाल ने उद्धव सरकार को बहुमत साबित करने को कहा था.
इस फैसले के तुरंत बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फेसबुल लाइव के जरिए लोगों को संबोधित किया. उन्होंने बागी विधायकों और भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उद्धव ने कहा कि उन्हें जनता का आशीर्वाद चाहिए, इससे अधिक वह कुछ और नहीं चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके समर्थन में कितने विधायक हैं, यह मायने नहीं रखता है. ठाकरे ने कहा कि उनके लिए शिवसैनिक ही असली मायने रखते हैं.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिस भाषा का इस्तेमाल हुआ वह अच्छा नहीं है. सभी बागी ठाकरे परिवार को भूल गए. यानी जिनको मैंने सबकुछ दिया वे सब हमसे नाराज हैं. लेकिन जिनको कुछ नहीं दिया, वे हमारे साथ हैं. उद्धव ने कहा कि एक लेटर पर राज्यपाल ने फैसला ले लिया. यह अच्छी बात है. मैं राज्यपाल को धन्यवाद करता हूं. लेकिन कई सारे ऐसे फैसले हैं, जिस पर राज्यपाल महोदय ने फैसला नहीं दिया. उद्धव ने कहा कि कांग्रेस ने मंत्रिमंडल से निकलने की पेशकश की थी. उद्धव ठाकरे ने पूछा कि आखिर बागी विधायकों को नाराजगी किस बात की है.