दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिंदे सरकार चार जुलाई को सदन में शक्ति परीक्षण का करेगी सामना - नए मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र सरकार चार जुलाई को सदन में शक्ति परीक्षण का सामना करेगी. दो दिवसीय सत्र का आयोजन 3 जुलाई से किया जाना है. शुक्रवार को भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया.

Maharashtra CM Shinde
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

By

Published : Jul 1, 2022, 6:08 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार चार जुलाई को विधानसभा में शक्ति परीक्षण का सामना करेगी. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. आवश्यकता पड़ने पर इस पद के लिए तीन जुलाई को चुनाव कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि तीन जुलाई को ही दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो रहा है.

कांग्रेस के नाना पटोले के पिछले साल फरवरी में इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली था. विधानभवन के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे चार जुलाई को सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे. शिंदे के पास शिवसेना के बागी गुट के 39 विधायकों, निर्दलीय एवं छोटे दलों के 10 विधायकों और भाजपा के 106 विधायकों का समर्थन है.

पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र अब तीन जुलाई से शुरू होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details