श्रीनगर : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा के पास जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास 41 मराठा राइफल्स (मराठा एलआई) में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक घुड़सवार पर सवार प्रतिमा स्थापित की गई. इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अलावा महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार भी मौजूद थे.
सूत्रों ने बताया कि प्रतिमा के लिए मिट्टी और पानी पांच किलो शिवनेरी, तोरणा, राजगढ़, प्रतापगढ़ और रायगढ़ से लाया गया था. प्रतिमा साढ़े दस फीट ऊंची इस प्रतिमा का निर्माण अम्ही पोनेकर फाउंडेशन और छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक समिति के सहयोग से किया गया.करीब 2200 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद प्रतिमा को पिछले हफ्ते कुपवाड़ा लाया गया था. गौरतलब है कि शिंदे ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की.