जयपुर.राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. जयपुर के रामनिवास बाग में अल्बर्ट हॉल के बाहर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी जयपुर पहुंचे. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है. भजनलाल शर्मा को शुभकामनाएं देता हूं. लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और कार्यों को अपनाया है और कांग्रेस की गांरटी को ठुकराया है. 2024 में मोदी सरकार वापस बनेगी, इसकी गारंटी हो चुकी है.
फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री होने की गारंटी : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान की जनता ने बीजेपी पर विश्वास जताया है. एकनाथ शिंदे ने राजस्थान और महाराष्ट्र की जनता का अभिनंदन करते हुए कहा कि लोगों ने 2024 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री होने की गारंटी दे दी है. जनता ने मन बना लिया है कि देश को आगे बढ़ाना है और ऊंचाई पर ले जाना है. पूरी दुनिया में भारत देश का नाम आदर सम्मान के साथ लिया जाता है, इसलिए एक बार फिर लोग चाहते हैं कि 2024 में मोदी सरकार बने. इसकी शुरुआत राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में लोगों ने दिखाई है.