अयोध्या :महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत धर्म नगरी अयोध्या पहुंचे. यहां अयोध्या में सरयू तट के किनारे बने अस्थाई हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा. इसके बाद वह रामलला के दर्शन करने के लिए गए. कुछ दूर पैदल चलने के बाद वह खुली जीप में सवार हो गए. इससे पूर्व उन्होंने सरयू किनारे स्थित राम मंदिर आंदोलन के नायक रहे परमहंस रामचंद्र दास की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद उन्होंने हनुमानगढ़ी में हनुमान जी के दर्शन किए. उनके साथ महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के अलावा महाराष्ट्र सरकार के कई मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद रहे.
तेज धूप के बावजूद पैदल ही मुख्यमंत्री अपने साथियों के साथ राम कथा पार्क से राम जन्म भूमि की तरफ रवाना हो गए. कुछ दूर चलने के बाद एक खुली जीप में सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत हजारों की संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ता, शिवसेना के सांसद और विधायक के साथ उनका काफिला आगे बढ़ा. ढोल नगाड़े और बैंडबाजे के साथ भाजपा और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. करीब 1 घंटे का सफर पूरा करके महाराष्ट्र के सीएम का काफिला राम जन्मभूमि परिसर पहुंचा.
वहीं अयोध्या में उमड़ी शिवसेना के मंत्रियों, नेताओं, विधायक और सांसदों की भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था फेल हो गई. राम जन्मभूमि परिसर के गेट पर ही तमाम भाजपा नेताओं, शिवसेना के सांसद और विधायकों को रोक दिया गया. इसे लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी रही. रामलला के दर्शन के बाद महाराष्ट्र के सीएम, डिप्टी सीएम आदि ने परिसर में मंदिर निर्माण का जायजा लिया.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राम जन्म भूमि में दर्शन पूजन करने के बाद पवन पुत्र बजरंगबली हनुमान जी के दरबार में हाजिरी लगाई. इस दौरान उन्होंने बजरंगबली को अपनी पार्टी के प्रतीक चिह्न तीर धनुष को भी भेंट किया है. हनुमानगढ़ी में मुख्य पुजारी राजू दास सहित अन्य साधु संतों ने गर्मजोशी के साथ सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का स्वागत किया. इसके बाद नेताओं ने बजरंगबली की आरती उतारी और उनका दर्शन पूजन किया. इस दौरान हजारों की संख्या में शिवसेना और महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री विधायक और सांसद मौजूद रहे.
महाराष्ट्र के सीएम ने लिया जैन धर्म गुरु ज्ञान मति माता से आशीर्वादःहनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करने के बाद सीएम एकनाथ शिंदे और उनके साथ मौजूद सभी मंत्री विधायक भगवान ऋषभदेव जैन मंदिर पहुंचे. जहां पर जैन धर्म गुरु ज्ञान मति माता से उन्होंने मुलाकात की और उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया. इस दौरान जैन धर्म के लोगों ने बेहद गर्मजोशी से सीएम एकनाथ शिंदे का स्वागत किया. प्रसिद्ध समाजसेवी और जैन धर्म गुरु ज्ञान मति माता ने सीएम एकनाथ शिंदे को प्रतीक चिह्न भेंट किया.