मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में उथल पुथल जारी है और अजित पवार के साथ आते ही डबल इंजन सरकार में एक और इंजन शामिल हो गया. एनसीपी नेता अजित पवार के उपमुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विपक्ष के पास जो 4-5 सीटें हैं वो भी वह बचा नहीं पाएंगे. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि अब हमारे पास 1 मुख्यमंत्री और 2 उपमुख्यमंत्री हैं, महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार मोदी जी के नेतृत्व में चल रहा था अब उसे ट्रिपल इंजन मिल गया है. ये अब बुलेट ट्रेन की गति से भागेगा. सर्वांगिण विकास के लिए मैं, अजित पवार और उनके सभी सहयोगियों का स्वागत करता हूं. निश्चित रुप से उनके अनुभव का भी सरकार को फायदा होगा और जनता का फायदा होगा.
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है कि कैबिनेट में सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए पर्याप्त समय है. उन्होंने आगे कहा कि यह तोड़-फोड़ नहीं है, हम महाराष्ट्र के विकास के लिए एक साथ आए हैं. महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उन्हें (विपक्ष को) 4-5 सीटें मिली थीं, इस बार अगर वो अपनी वही सीटें बचा लें तो बहुत है.