दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या में गरजे महाराष्ट्र के सीएम, कहा- न जाने क्यों हिंदुत्व के नाम पर कुछ के पेट में होने लगता है दर्द - उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अयोध्या में उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि कुर्सी के लालच में गलत कदम उठा लिया था. जिसे बाद में हम लोगों ने सुधार दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 9, 2023, 6:08 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 6:37 PM IST

अयोध्या में मीडिया से बात करते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना और भाजपा की विचारधारा को जहां एक बताया तो वहीं दूसरी तरफ बिना नाम लिए उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा. उद्धव ठाकरे को कुर्सी के लालच में गलत कदम उठाने वाला इंसान बताया. एकनाथ शिंदे ने कहा कि अयोध्या भाजपा और शिवसेना के लिए कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. अयोध्या हमारे लिए आस्था का विषय है. श्रद्धा का विषय है. भावना का विषय है.

मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने विपक्ष और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि अयोध्या यात्रा को लेकर जो आप दृश्य देख रहे हैं, यह शिवसेना और भाजपा के लिए तो आनंद देने वाली बात है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनको तकलीफ होती है. उनके पेट में दर्द भी होता है. कई लोगों को जानबूझकर हिंदुत्व से एलर्जी होती है. आजादी के बाद भी कई लोग जानबूझकर हिंदुत्व का अपमान कर रहे हैं. गलतफहमी फैला रहे हैं. हिंदू धर्म हिंदुत्व एक जीवन प्रणाली है. बाला साहब ठाकरे ने भी कहा था कि क्या हिंदुत्व है, उनके विचार क्या है.

उन्होंने बताया कि हिंदुत्व अन्य धर्म का अनादर नहीं करता. सभी का साथ लेकर आगे बढ़ने वाला है. लेकिन, कुछ लोगों को लगता है कि हिंदुत्व हर घर में हर जगह पहुंच जाएगा तो हमारी राजनीति की दुकान बंद हो जाएगी. हमारा कारोबार ठप हो जाएगा. एकनाथ शिंदे ने कहा कि 2014 में जो हिंदुत्व विचार वाली सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आई तो हिंदुत्व का जागरण हुआ, मान सम्मान बढ़ा. इससे पहले हमारे बाला साहब ठाकरे ने जो सपना देखा था जो उनकी सोच थी जो उनके विचार थे, उन्होंने कहा था गर्व से कहो हम हिंदू हैं, यह नारा बाला साहब ठाकरे जी ने दिया था.

कुर्सी के लालच में उद्धव ठाकरे ने उठाया था गलत कदमःउद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम सब चाहते थे महाराष्ट्र में शिवसेना भाजपा की सरकार बने. क्योंकि हम भाजपा के साथ चुनाव लड़े थे. लेकिन, चुनाव लड़ने के बाद लोगों की अपेक्षा बढ़ जाती है. कुछ स्वार्थ और कुर्सी के लालच में गलत कदम उठाया गया. लेकिन, हम लोगों ने आठ नौ महीने में उसको सुधार दिया. लोकसभा चुनाव को लेकर एकनाथ शिंदे ने कहा कि 2024 में शिवसेना भाजपा का भगवा महाराष्ट्र में पूरे बहुमत से लहराएगा. अयोध्या में महाराष्ट्र भवन बनाए जाने के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि अयोध्या में महाराष्ट्र भवन बनाया जाएगा. इसके लिए हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करेंगे.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने किए हनुमानगढ़ी के दर्शन

Last Updated : Apr 9, 2023, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details