दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई में शिवसेना की रैली में बोले उद्धव ठाकरे, वोट के लिए दाऊद को टिकट दे सकती है बीजेपी

शिवसेना की रैली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. महंगाई, हनुमान चालीसा विवाद, कश्मीर जैसे मुद्दों पर उन्होंने केंद्र की सरकार को घेरने की कोशिश की. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी वोट के लिए लिए दाऊद इब्राहिम को पार्टी का टिकट भी दे सकती है.

Shiv Sena rally in Mumba
Shiv Sena rally in Mumba

By

Published : May 14, 2022, 10:14 PM IST

मुंबई :महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच खिंची तलवार और धारदार हो गई है. शनिवार को मुंबई में आयोजित शिवसेना की रैली में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने हनुमान चालीसा विवाद के लिए भी बीजेपी को आड़े हाथ लिया. कश्मीर में पंडितों की हत्या पर सवाल करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारा 'हिन्दुत्व' गदाधारी है जबकि बीजेपी का हिंदुत्व नकली है. जम्मू-कश्मीर के तहसील कार्यालय में आतंकियों ने राहुल भट को मार डाला, अब भाजपा वाले क्या करेंगे? क्या आप वहां हनुमान चालीसा पढ़ेंगे ?

बीजेपी पर समाज को बांटने और अवसरवादी आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा वोट हासिल करने के लिए दाऊद इब्राहिम को पार्टी का टिकट भी दे सकती है. उन्होंने कहा कि देश में स्थिति बेहद खतरनाक है. जिसे हमने सत्ता में बैठाने के लिए वोट दिया और जिस पर भरोसा किया, वह हमारी पीठ में छुरा घोंप रहा है. अपनी सरकार की तारीफ करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि महामारी के दौरान सबसे अच्छा काम महाराष्ट्र ने किया.

देश की आर्थिक स्थिति और महंगाई के लिए भी उद्धव ठाकरे ने केंद्र की बीजेपी सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि आज महंगाई की बात कोई नहीं कर रहा है. इस दौरान उन्होंने दोबारा बीजेपी को धोखेबाज बताया. उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया और पूछा कि क्या यह वही पार्टी है जिसे शिवसेना 25 साल तक मित्र मानती रही.

ठाकरे ने कहा कि हमने बीजेपी के साथ गठबंधन के कारण अपने 25 साल बर्बाद किए, वे सबसे खराब हैं . फर्जी 'हिंदुत्व' वाली पार्टी जो पहले हमारे साथ थी, देश को नरक में ले गई है. उन्होंने कहा कि मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने के प्रयासों को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा. प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित भाषण का खंडन करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' ने कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान नहीं किया. हालांकि, राज्य एवं राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों को उठाया गया है.

(एएनआई)

पढ़ें : माणिक साहा होंगे त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री, बैठक में हुई धक्कामुक्की

ABOUT THE AUTHOR

...view details