मुंबई :महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच खिंची तलवार और धारदार हो गई है. शनिवार को मुंबई में आयोजित शिवसेना की रैली में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने हनुमान चालीसा विवाद के लिए भी बीजेपी को आड़े हाथ लिया. कश्मीर में पंडितों की हत्या पर सवाल करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारा 'हिन्दुत्व' गदाधारी है जबकि बीजेपी का हिंदुत्व नकली है. जम्मू-कश्मीर के तहसील कार्यालय में आतंकियों ने राहुल भट को मार डाला, अब भाजपा वाले क्या करेंगे? क्या आप वहां हनुमान चालीसा पढ़ेंगे ?
बीजेपी पर समाज को बांटने और अवसरवादी आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा वोट हासिल करने के लिए दाऊद इब्राहिम को पार्टी का टिकट भी दे सकती है. उन्होंने कहा कि देश में स्थिति बेहद खतरनाक है. जिसे हमने सत्ता में बैठाने के लिए वोट दिया और जिस पर भरोसा किया, वह हमारी पीठ में छुरा घोंप रहा है. अपनी सरकार की तारीफ करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि महामारी के दौरान सबसे अच्छा काम महाराष्ट्र ने किया.
देश की आर्थिक स्थिति और महंगाई के लिए भी उद्धव ठाकरे ने केंद्र की बीजेपी सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि आज महंगाई की बात कोई नहीं कर रहा है. इस दौरान उन्होंने दोबारा बीजेपी को धोखेबाज बताया. उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया और पूछा कि क्या यह वही पार्टी है जिसे शिवसेना 25 साल तक मित्र मानती रही.