मुंबई :महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अहम गृह विभाग आवंटित कर दिया है. नौ अगस्त को 18 मंत्रियों को शामिल कर अपनी दो सदस्यीय मंत्रिपरिषद का विस्तार करने वाले शिंदे ने शहरी विकास विभाग अपने पास रखा है. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि फडणवीस वित्त और योजना विभाग भी संभालेंगे तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ही राधाकृष्ण विखे पाटिल नए राजस्व मंत्री होंगे. वित्त मंत्रालय भी फडणवीस को ही दिया गया है.
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल, फडणवीस को होम और वित्त, शहरी विकास मंत्रालय सीएम शिंदे के पास - महाराष्ट्र मंत्रियों को विभाग आवंटन
महाराष्ट्र में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा रविवार को कर दिया गया. ऐसा लगता है कि उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बाजी मार ली है. उनके पास गृह विभाग के साथ-साथ वित्त मंत्रालय भी रहेगा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास शहरी विकास विभाग है.
महाराष्ट्र
भाजपा के सुधीर मुनगंटीवार को वन मंत्री बनाया गया है. वह पूर्व में भी यह पद संभाल चुके हैं. भाजपा की प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल नए उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री होंगे. इसके साथ ही वह संसदीय कार्य विभाग भी देखेंगे. शिवसेना के शिंदे के नेतृत्व वाले समूह से दीपक केसरकर स्कूली शिक्षा मंत्री बनाए गए हैं. वहीं, अब्दुल सत्तार को कृषि विभाग दिया गया है.
पढ़ें :मराठी मानुष का भावनात्मक मुद्दा उठाकर अपने गुट को मजबूत कर रहे ठाकरे
Last Updated : Aug 14, 2022, 5:55 PM IST