छत्रपति संभाजीनगर:काला जादू पर अंधविश्वास के चक्कर में छत्रपति संभाजीनगर के फुलेनगर में एक मां ने अपनी 20 साल की बेटी को जिंदा जलाने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि किसी महिला तांत्रिक ने महिला को अकूत संपत्ति का लालच दिया था. जानकारी के मुताबिक घटना 17 और 18 अगस्त की दरमियानी रात की है. पीड़िता उस समय सो रही थी. जब उसे अत्यधिक गर्मी का एहसास हुआ. आंख खुलने पर उसने देखा कि उसके बिस्तर और चादर में आग लगी हुई है.
उसने महसूस किया कि उसके शरीर से पेट्रोल की गंध आ रही है. किसी तरह से उसने अपने भाई की मदद से खुद को जलने से बचाया. लेकिन वह काफी झुलस चुकी थी. तब पीड़िता की मां ने उसे बताया कि उसकी एक सहेली जो काला जादू जानती है ने कहा कि यदि वह अपनी बेटी को जिंदा जला देती है तो उसके पास अकूत संपत्ति आ जायेगी.