मुंबई: आर्थर रोड जेल में कथित तौर पर चरस और संदिग्ध नशीली दवा की गोलियों से भरे एक पॉलीथिन बैग मिलने का मामला सामने आया है. इसको लेकर जेल के एक कांस्टेबल ने शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. बताया जा रहा है कि यह बैग बैरक नंबर 11 के पास पड़ा हुआ पाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैरक के पास संवेदनशील मामलों में विचाराधीन कैदी रहते हैं.
वहीं मामले को लेकर जेल के अधिकारियों का कहना है कि जरूर इसे किसी ने बाहर की तरफ से ही फेंका है, क्योंकि जेल में इतनी सुरक्षा व्यवस्था होती है कि गेट से ऐसी किसी चीज का अंदर आ पाना नामुमकिन है. जेल में आपत्तिजनक चीज मिलने पर सिपाही ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. एनएम जोशी मार्ग पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कांस्टेबल अजय धूरी ने कहा कि उसने 29 नवंबर की शाम को जेल में काम करने की सूचना दी थी और अगले दिन सुबह करीब 4.30 बजे उसे बैग मिला.