दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CAG pulls up BMC : कैग ने पारदर्शिता और कोष के इस्तेमाल को लेकर की BMC की खिंचाई - CAG pulls up BMC

पारदर्शिता और योजना की कमी के साथ-साथ लापरवाह तरीके से धन के इस्तेमाल को लेकर कैग ने बीएमसी की खिंचाई की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कई कार्य बिना निविदा प्रक्रिया के किए गए.

CAG pulls up BMC
भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक

By

Published : Mar 25, 2023, 6:26 PM IST

मुंबई : मुंबई नगर निकाय की कार्यप्रणाली को लेकर भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) द्वारा तैयार रिपोर्ट में पारदर्शिता और योजना की कमी के साथ-साथ लापरवाह तरीके से धन के इस्तेमाल और कोविड-19 प्रबंधन से जुड़ी जानकारी के साझा नहीं करने को रेखांकित किया है.

महाराष्ट्र विधानसभा में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा पेश कैग रिपोर्ट में बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के नौ विभागों द्वारा 28 नवंबर 2019 से 31 अक्टूबर 2022 के बीच खर्च किए गए 12,023.38 करोड़ रुपये का लेखा परीक्षण किया गया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कई कार्य बिना निविदा प्रक्रिया के या उचित ठेकेदार को चुने बिना दिए गए जिनमें पम्पिंग स्टेशन का काम भी शामिल है और अंतत: संदिग्ध मंशा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.

कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि महाराष्ट्र के महालेखाकार (ऑडटिट)-प्रथम द्वारा बार-बार अनुरोध किए जाने के बावजूद बीएमसी ने कोविड-19 महामारी को रोकने और अन्य संबंधित कार्यों पर किए गए खर्च के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए.

रिपोर्ट में कहा गया कि इन दस्तावेजों को नहीं उपलब्ध करा भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक को उसकी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने से रोका गया और साथ ही बीएमसी ऑडिट से प्राप्त होने वाले अहम सुझाव से वंचित हुआ जो व्यवस्था को सुधारने के लिए लाभदायक होते.

रिपोर्ट के मुताबिक बीएमसी ने महामारी अधिनियम का हवाला देते हुए 3538.78 करोड़ रुपये के व्यय की जांच की अनुमति नहीं दी. रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं होने की वजह से खर्च की गई उक्त राशि का लेखापरीक्षण नहीं किया जा सका और नहीं कोविड-19 प्रबंधन में व्यय की जरूरत, प्रभाव और आर्थिक असर का आकलन किया जा सका.

विधानसभा में फडणवीस ने कहा कि यह जांच केवल 12 हजार करोड़ रुपये तक सीमित थी और अगर पूरे नगर निकाय की कार्यप्रणाली की जांच हो तो और अनियमितताएं सामने आएंगी.

विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य अमित सतम ने मांग की कि इस मामले को महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को भेजा जाए और प्राथमिकी दर्ज की जाए. इसपर फडणवीस ने कहा कि विशेष लेखापरीक्षण रिपोर्ट विधानमंडल की लोक लेखा समिति (पीएसी) को सौंपी जाएगी और भ्रष्टाचार पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट के मुताबिक बीएमसी ने दो विभागों के करीब 214.48 करोड़ रुपये के 20 कार्य निर्धारित प्रक्रिया और सतर्कता विभाग द्वारा तय दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर बिना निविदा जारी किए प्रदान किए.

पढ़ें- BMC Budget : बीएमसी ने पहली बार 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का पेश किया बजट

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details