मुंबई: एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना विधायकों के खेमे ने संकेत दिया कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार राष्ट्रपति चुनाव के बाद हो सकता है. एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में तथा देवेंद्र फडणवीस ने 30 जून को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और अभी केवल वे दोनों ही मंत्रिमंडल के सदस्य हैं. शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसारकर ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, ‘मंत्रिमंडल का विस्तार करने में कोई पेरशानी नहीं है.'
राष्ट्रपति चुनाव के बाद हो सकता है महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार: शिंदे गुट के प्रवक्ता - राष्ट्रपति चुनाव बाद महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार
महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार राष्ट्रपति चुनाव के बाद हो सकता है. इस बारे में शिंदे गुट के प्रवक्ता ने कहा विधायक राष्ट्रपति चुनाव में व्यस्त होंगे.
एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो)
केसारकर से सवाल किया गया था कि क्या शिंदे खेमे और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के बीच चल रही कानूनी लड़ाई के कारण मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हो रही है. केसारकर ने कहा, 'विधायक राष्ट्रपति चुनाव में व्यस्त होंगे...तो शपथ ग्रहण करने का समय किसके पास होगा? वे किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है.'
राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होने हैं.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र अयोग्यता मामला: SC का विस अध्यक्ष को फिलहाल कोई फैसला नहीं करने का निर्देश