मुंबई :महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है. सूत्रों का कहना है कि कल सुबह 11 बजे राजभवन में कैबिनेट विस्तार हो सकता है. सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के इस सप्ताह कम से कम 15 मंत्रियों को शामिल करके अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने की उम्मीद. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास महत्वपूर्ण गृह विभाग रह सकता है.
रविवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिल्ली में थे. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल गठन को लेकर उनकी मुलाकात भाजपा के बड़े नेताओं से हुई. महाराष्ट्र में 35 दिन से ज्यादा का समय हो गया है, जब मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने शपथ ली, लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया है.