नई दिल्ली :महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद पहली बार राजधानी दिल्ली पहुंचे एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) ने गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इन मुलाकातों के दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) भी उनके साथ मौजूद रहे. महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल गठन को लेकर इन मुलाकातों को काफी अहम माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि शिंदे और फडणवीस शनिवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं.
एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी औपचारिक मुलाकात की. राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा गया, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की.' शिंदे और फडणवीस ने शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की. बताया जा रहा है कि इन दोनों नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. शिंदे ने महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल गठन को लेकर अपने गुट की मांग से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को अवगत कराया.
इससे पहले, शुक्रवार रात को गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक कर शिंदे और फडणवीस ने राज्य के राजनीतिक हालात के मद्देनजर भविष्य की रणनीति को देखते हुए राज्य में मंत्रिमंडल गठन और विभागों के बंटवारे पर विस्तार से चर्चा की थी. दरअसल, तमाम राजनीतिक कयासों को धता बताते हुए भाजपा के समर्थन से एकनाथ शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली थी. भाजपा आलाकमान के निर्देश पर देवेंद्र फडणवीस ने भी उसी दिन उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के बाद अब सबसे बड़ी चुनौती मंत्रिमंडल का विस्तार कर विभागों का बंटवारा करना है.