मुंबई : महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) की नासिक इकाई ने एक 47 वर्षीय कारोबारी को गिरफ्तार किया है, जिसने पुलिस को फोन कर दावा किया था कि पाकिस्तान से जुड़े तीन आतंकवादी मुंबई में घुस गए हैं. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि अहमदनगर के रहने वाले आरोपी का संपत्ति को लेकर अपने रिश्तेदारों से विवाद है और उसने अपने भतीजे को परेशान करने के लिए यह अफवाह उड़ाई.
मुंबई पुलिस के नियंत्रण कक्ष को सात अप्रैल को फोन आया, जिसमें एक व्यक्ति ने दावा किया कि पाकिस्तान से संबंध रखने वाले तीन आतंकवादी दुबई से मुंबई आए हैं. अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाले ने बताया कि वह पुणे से राजा थोंगे बोल रहा है. उसने एक आतंकवादी का नाम मुजीब मुस्तफा सैय्यद बताया. उसने तीनों आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे मोबाइल और वाहन का नंबर बताया. अधिकारी ने कहा कि मोबाइल नंबर बीड के रहने वाले एक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है, लेकिन उसे आतंकवादियों के बारे में कुछ नहीं पता था. उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच में पता चला कि यह एक अफवाह थी.