नासिक:महाराष्ट्र में नासिक-अहमदनगर राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक निजी बस और ट्रक के बीच टक्कर में 10 लोगों की मौत, जबकि कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक निजी लग्ज़री बस ठाणे जिले के अंबरनाथ से अहमदनगर जिले के शिरडी जा रही थी.
उन्होंने बताया कि हादसा मुंबई से करीब 180 किलोमीटर दूर नासिक की सिन्नार तहसील में पठारे शिवर के पास सुबह करीब सात बजे हुआ. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मरने वालों में सात महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं. घायलों को सिन्नार के ग्रामीण अस्पताल और यशवंत अस्पताल ले जाया गया. अधिकारियों ने बताया कि कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे मृतक संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार बस में सवार काफी संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई. बताया जा रहा है कि पथारे से पिंपलवाड़ी टोल बूथ के बीच यातायात एक ओर से ही था. घटना की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस और स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और राहत- बचाव अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें-Big Conspiracy Failed before 26 January: आतंकियों की मदद करने वाले दो संदिग्ध जहांगीरपुरी से गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार बस में अंबरनाथ ठाणे क्षेत्र से करीब 50 यात्री शिरडी जा रहे थे. तभी रास्ते में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. टक्कर के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामल दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नासिक शिरडी राजमार्ग पर हुए निजी बस हादसे पर दुख जताया. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है और हादसे की जांच के निर्देश भी दिए हैं.