दिल्ली

delhi

महाराष्ट्र बुलढाणा बस हादसा: शवों का सामूहिक अंतिम संस्कार आज

By

Published : Jul 2, 2023, 11:12 AM IST

महाराष्ट्र के बुलढाणा में बस हादसे के शिकार हुए यात्रियों के शवों का आज सामूहिक अंतिम संस्कार किया जाएगा. पीड़ित परिजनों ने मंत्री गिरीश महाजन के साथ बातचीत के बाद सामूहिक अंतिम संस्कार की अनुमति दी.

Etv BharatMH Buldhana Bus accident  Mass cremation of dead bodies today
Etv Bharatमहाराष्ट्र बुलढाणा बस हादसा: शवों का सामूहिक अंतिम संस्कार आज

बुलढाणा: महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुए भीषण सड़क हादसे में मरे गए बस यात्रियों के शवों का आज सामूहिक अंतिम संस्कार किया जाएगा. खबर है कि मंत्री गिरीश महाजन शवगृह पहुंच गए हैं. मृतकों के परिजनों से बातचीत के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इससे पहले शवों की पहचान के लिए परिजनों से डीएनएम सैंपल लिया जा चुका है.

बुलढाणा के सिंदखेड़ाराजा इलाके के पिंपलखुटा में शुक्रवार आधी रात एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में 25 यात्रियों की मौत हो गई थी. यात्रियों के शवों को बुलढाणा के जिला सामान्य ले जाया गया जहां से शवगृह पहुंचा दिया गया. मंत्री गिरीश महाजन ने बताया था कि सभी यात्रियों के शवों का अंतिम संस्कार आज सुबह किया जाएगा.

मंत्री गिरीश महाजन से बातचीत के बाद मृतकों के परिजन सामूहिक दाह संस्कार के लिए तैयार हुए. इस हादसे के शवों को श्मशान घाट तक ले जाने के लिए 5 वाहनों को सजाया गया. बुलढाणा के त्रिशरण चौक स्थित हिंदू श्मशान घाट में मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाएगा. बुलढाणा में सिंदखेड राजा के पास समृद्धि हाईवे पर हुए हादसे में शवों की पहचान करना सबसे बड़ी चुनौती थी.

इसके लिए प्रशासन ने तत्परता से काम किया. फॉरेंसिक टीम की ओर से डीएनए जांच शुरू कर दी गई. बताया जा रहा है कि जांच पूरी करने में कम से कम चार से पांच दिन लग सकते हैं. मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि मृतकों के परिजन बुलढाणा पहुंच गए हैं. दुर्घटनाग्रस्त हुई बस नागपुर से पुणे जा रही थी. इससे पहले मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने अस्पताल भी जाकर घायलों के बारे में जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- बुलढाणा हादसे वाली जगह पर पहुंचे शिंदे और फडणवीस, हादसे में 26 यात्रियों की मौत, पुलिस हिरासत में बस ड्राइवर और कंडक्टर

बता दें कि समृद्धि हाईवे से पुणे की ओर जा रही विदर्भ ट्रेवल्स की बस सिंदखेड़ाराजा के पास पहुंची. इसी दौरान अचानक टायर फट गया और बस पर चालक का नियंत्रण नहीं रहा. इसके बाद बस डिवाइडर से टकरा गई और फिर बस का डीजल टैंक फट गया. इस विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई और 25 लोगों की जलकर मौत हो गई. दुर्घटना में शामिल बस ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अब तक आयुष गाडगे, कौस्तुभ काले, कैलास गंगावाने, इंशांत गुप्ता, गुड़िया शेख, अवंती, पोहनकर, संजीवनी गोटे, प्रथमेश खोड़े, श्रेया वंजारी, वृक्षाली वनकर, ओवी वनकर, शोभा वनकर की पहचान की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details