जालना : मुंबई से 400 किलोमीटर से अधिक दूर महाराष्ट्र के जालना जिले में एक स्टील निर्माण इकाई में शनिवार को विस्फोट हो गया. इसमें कम से कम दस श्रमिक घायल हो गए हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट हुआ और गर्म पिघला हुआ लोहा महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में स्थित सपाश्रृंगी स्टील मिल में श्रमिकों पर गिरा जिससे वे झुलस गए.
महाराष्ट्र : जालना के स्टील फैक्ट्री में विस्फोट, दस लोग झुलसे
महाराष्ट्र के जालना जिले में एक स्टील फैक्ट्री में विस्फोट होने से दस लोग घायल हो गए. पुलिस ने लापरवाही के लिए फैक्ट्री मैनेजर पर मुकदमा दर्ज किया है. सभी झुलसे हुए श्रमिकों का जालना व औरंगाबाद के अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है.
Maharashtra
यह भी पढ़ें-अलविदा मिल्खा : राजकीय सम्मान के साथ हुआ 'फ्लाइंग सिख' का अंतिम संस्कार
पुलिस ने कहा कि चार श्रमिकों को जालना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि छह को इलाज के लिए औरंगाबाद स्थानांतरित कर दिया गया. इंस्पेक्टर प्रमोद बोंडले ने कहा कि कंपनी के मैनेजर के खिलाफ कथित लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.