दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ब्लैक फंगस के रोगी ने इलाज पर खर्च किए 1.5 करोड़ रुपये, मिला नया जीवन - new life operated several times

कोरोना वायरस के कई मरीज ब्लैक फंगस नामक बीमारी का शिकार हुए. वहीं कोरोना की चपेट में आने के बाद कई मरीज जो ब्लैक फंगस का शिकार हुए उसका असर उनके चेहरे और दिगाम पर पड़ा है. वहीं महाराष्ट्र के नवीन पॉल म्यूकोर्मिकोसिस के पहले मरीज थे.पॉल का महाराष्ट्र और हैदराबाद के अस्‍पतालों में इलाज हुआ और इस दौरान उन्होंने 1.48 करोड़ रुपये इलाज पर खर्च किए.

नए जीवन के लिए खर्च किए 1.5 करोड़ रुपये
नए जीवन के लिए खर्च किए 1.5 करोड़ रुपये

By

Published : Jun 10, 2021, 2:28 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 2:42 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस के कई मरीज ब्लैक फंगस नामक बीमारी का शिकार हुए. वहीं कोरोना की चपेट में आने के बाद कई मरीज जो ब्लैक फंगस का शिकार हुए उसका असर उनके चेहरे और दिगाम पर पड़ा है. ब्लैक फंगस के कुछ ऐसे मरीज थे जिनकी इस बीमारी के कारण उनकी आंखे और चेहरे की हड्डियां निकालनी पड़ी .

नए जीवन के लिए खर्च किए 1.5 करोड़ रुपये

वहीं महाराष्ट्र के नवीन पॉल म्यूकोर्मिकोसिस के पहले मरीज थे. नवीन पॉल सितंबर में कोरोना संक्रमित हुए थे. जिसके बाद उनके दांतों और आंखों में समस्या आ गई थी उस समय डॉक्टरों के लिए ब्लैक फंगस नया था. पॉल का कहना है कि वह खुश हैं कि उनकी जान बच गई. ऑपरेशन से उसके चेहरे और आंख में एक खोखलापन आ गया है.

पढ़ें : ब्लैक फंगस के किसी को सिर में तो किसी को दांत में हुई थी तकलीफ, कोरोना पीड़ित भी हुए

पॉल का महाराष्ट्र और हैदराबाद के अस्‍पतालों में इलाज हुआ और इस दौरान 1.48 करोड़ रुपये इलाज पर खर्च किए. बाई आंख बाहर निकाले जाने से पहले उनकी कई बाद सर्जरी हुई. पॉल की पत्‍नी रेलवे में नौकरी करती हैं. पॉल ने कहा ब्लैक फंगस होने के बाद मैं अपनी आंख गवां कर भी अपनी जिंदगी बचाना चाहता था.

Last Updated : Jun 10, 2021, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details