दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा नेता गोपीचंद पडलकर की कार पर हमला - भाजपा नेता गोपीचंद पडलकर

भाजपा नेता गोपीचंद पडलकर ने कहा, सोलापुर के माते वस्ती में एक बैठक में भाग लेने के बाद जब हम कार में सवार होकर जा रहे थे, इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने कार पर बड़ा सा पत्थर फेंका. घटना को अंजाम देकर वे फरार हो गए.

भाजपा नेता
भाजपा नेता

By

Published : Jul 1, 2021, 6:55 AM IST

पुणे :महाराष्ट्र में भाजपा के विधान परिषद सदस्य (Member of Legislative Council of BJP in Maharashtra) गोपीचंद पडलकर ने आरोप (Gopichand Padalkar allegation) लगाया कि बुधवार शाम को सोलापुर में उनकी कार पर बड़े पत्थर से हमला (stone attack on car) किया गया.

उन्होंने कहा कि इस घटना में उनकी कार का शीशा टूट गया. हालांकि, किसी को चोट नहीं आयी. इससे पहले दिन में पडलकर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार (Nationalist Congress Party chief Sharad Pawar) की आलोचना (Sharad Pawar criticism) की थी.

पढ़ें-बिहार : BJP नेता को धमकी, नहीं दिए 2 करोड़ तो घर में घुसकर मारेंगे गोली

भाजपा नेता ने कहा, सोलापुर के माते वस्ती में एक बैठक में भाग लेने के बाद जब हम कार में सवार होकर जा रहे थे, इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने कार पर बड़ा सा पत्थर फेंका. घटना को अंजाम देकर वे फरार हो गए.

उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि क्यों मेरी कार पर हमला किया गया और हमलावर कौन थे? मैं यहां किसी को नहीं जानता और ना ही यहां किसी से मेरी कोई दुश्मनी है.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details