जबलपुर।महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे की सदस्य सना खान जबलपुर से लापता हो गई है. इस मामले में जबलपुर के पप्पू उर्फ अमित साहू का नाम भी सामने आया है. यह जबलपुर के गोरा बाजार इलाके में रह रहे थे. इनकी शादी का एक दस्तावेज भी पुलिस को मिला है, लेकिन फिलहाल इन दोनों की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. परिवार के लोगों का शक है कि सना खान की हत्या कर दी गई है.
जबलपुर में 4 दिन तक रही महाराष्ट्र पुलिस: जबलपुर महाराष्ट्र में बीजेपी की अल्पसंख्यक मोर्चे की सदस्य सना खान 2 अगस्त से लापता है. सना खान के परिवार ने महाराष्ट्र के मनकापुर थाने में सना खान के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि महाराष्ट्र पुलिस में इस मामले में छानबीन शुरू की तो सना खान के मोबाइल की अंतिम लोकेशन जबलपुर में मिली. मोबाइल लोकेशन के आधार पर ही महाराष्ट्र पुलिस और सना खान का परिवार जबलपुर आया. जहां जबलपुर के गोरा बाजार इलाके में राजुल टाउनशिप तिलहरी में पप्पू साहू जिस घर में रहता था. वहां पुलिस लगातार दो दिनों तक गई. मंगलवार को पड़ोस के लोगों से बातचीत की तो उन्होंने ने बताया कि "2 तारीख में पप्पू साहू के घर से झगड़े की आवाज आ रही थी, लेकिन किसी ने भी यहां किसी को आते-जाते नहीं देखा. पूरी छानबीन के बाद महाराष्ट्र पुलिस जबलपुर से वापस लौट गई. फिलहाल पप्पू साहू के बारे में और सना खान के बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं है, यह दोनों कहां हैं."
पप्पू साहू का अपराध से नाता: पप्पू साहू को अमित साहू के नाम से भी जाना जाता है. जबलपुर के बेलखादू में पप्पू एक ढाबा चलाता है. इस ढाबे का नाम आशीर्वाद ढाबा है. पप्पू साहू 2013 में रेत के अवैध कारोबार के दौरान दो लोगों की हत्या के मामले में 302 का आरोपी भी है, लेकिन वह जमानत पर रिहा है. इसके ऊपर शराब की तस्करी करने के भी आरोप हैं. बेलखालू पुलिस उसके ढाबे पर भी पहुंची थी, लेकिन ढाबा बंद है. ढाबे के कर्मचारियों ने बताया कि "बीते कई दिनों से पप्पू साहू यहां नहीं आया. पप्पू साहू के बारे में बताया गया है कि उसकी शादी एक महिला आरक्षक से हुई थी, लेकिन उन दोनों के बीच में विवाद हुआ और उसका तलाक का केस चल रहा है."