मुंबई : महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह और पूर्व पुलिसकर्मी सचिव वाजे से संबंधित मामलों के सिलसिले में बृहस्पतिवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और परिवहन मंत्री अनिल परब के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की.
पाटिल यहां पार्टी की राज्य इकाई के एक सम्मेलन में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा, प्रदेश भाजपा ने परमबीर सिंह और वाजे से संबंधित मामलों में कथित संलिप्तता के लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार और शिवेसना नेता तथा परिवहन मंत्री अनिल परब के खिलाफ सीबीआई जांच कराने की मांग से जुड़ा प्रस्ताव पारित किया है.
फरवरी में यहां उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के निकट एक एसयूवी में विस्फोटक सामग्री रखी मिलने के मामले में वाजे की कथित संलिप्तता को लेकर विवाद खड़ा हो गया था, जिसके बीच सिंह को मार्च में मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से हटाकर होमगार्ड विभाग में भेज दिया गया था.