मुंबई :महाराष्ट्र भाजपा चीफ चंद्रकांत पाटिल ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की नेता सुप्रिया सुले पर निशाना साधते हुए बेहद विवादास्पद टिप्पणी की. उन्होंने एक विरोध प्रदर्शन के दौरान सांसद के लिए कहा, 'अगर आपको राजनीति की समझ नहीं है तो घर जाकर खाना बनाओ.' इससे पहले महाराष्ट्र में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के लिए आरक्षण को लेकर दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौरान उन्होंने 'सेक्सिस्ट टिप्पणी' की थी.
भाजपा नेता स्पष्ट रूप से सुप्रिया सुले द्वारा ओबीसी कोटा के लिए महाराष्ट्र की लड़ाई की तुलना मध्य प्रदेश के साथ करने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. सुले ने सवाल किया था कि भाजपा शासित राज्य को स्थानीय चुनावों में कोटा के लिए सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी कैसे मिली?. सुप्रिया सुले की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सत्ता साझा करती है. सुप्रिया सुले ने कहा था कि 'उन्होंने अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्होंने राहत पाने के लिए क्या किया.?'
सुले ने पार्टी की एक बैठक में मराठी में कहा, 'मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली आए और 'किसी' से मिले... मुझे नहीं पता कि अगले दो दिनों में अचानक क्या हुआ और उन्हें ओबीसी आरक्षण के लिए हरी झंडी मिल गई.' इसी को लेकर पाटिल ने बुधवार को भाजपा के प्रदर्शन के दौरान राकांपा प्रमुख शरद पवार की बेटी सुले पर निशाना साधते हुए कहा, 'आप (सुले) राजनीति में क्यों हैं, घर जाकर बस खाना बनाइए. दिल्ली जाइए या कब्रिस्तान में, लेकिन हमें ओबीसी आरक्षण दिला दें. लोकसभा सदस्य होने के बावजूद, आपको इसकी जानकारी कैसे नहीं है कि मुख्यमंत्री से मिलने का समय कैसे लिया जाता है.'