मुंबई: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने राज्य में बर्ड फ्लू (Bird Flu) फैलने की पुष्टि की है. मुंबई (Mumbai) से सटे ठाणे (Thane) स्थित एक फार्म में कई पोल्ट्री बर्ड्स (Poultry Bird) की एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस (H5N1) से संक्रमित होने के बाद मृत्यु हुई है. हालांकि, राज्य सरकार (Maharashtra Government) ने लोगों से नहीं घबराने की अपील की है. वहीं हजारों मुर्गियों को मारने का काम शुरू किया गया है.
ठाणे के जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर राजेश जे नार्वेकर ने कहा है कि, जिला पशुपालन विभाग को संक्रमण (Outbreak Of Bird Flu In Maharashtra ) को नियंत्रित करने के उपाय करने का आदेश दिया गया है. मृत मुर्गियों के और नमूने टेस्टिंग के लिए पुणे स्थित लैब में भेजे गए हैं.
ठाणे जिले की शाहपुर (Shahapur) तहसील में फार्म में करीब 300 पोल्ट्री बर्ड्स यानी मुर्गियां थीं. जिनकी 2, 5 और 10 फरवरी को मृत्यु हो गई (Maharashtra Bird flu kills 300 chickens), हालांकि फार्म ने शुरू में मौतों की सूचना प्रशासन को नहीं दी. 10 फरवरी को मुर्गियों की मौत की सूचना के बाद 11 और 13 फरवरी को नमूने एकत्र किए गए और पुणे में पशुपालन विभाग के रोग जांच अनुभाग में जांच के लिए भेजा गया. यहीं सैंपल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल को भी भेजे गए.