मुंबई : शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत की ओर से दर्ज की गई मानहानि शिकायत के संबंध में मंगलवार को भाजपा विधायक नितेश राणे के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया. कोर्ट ने अगली सुनवाई 15 दिसंबर तय की है. मझगांव मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 15,000 रुपये का जमानती वारंट जारी किया क्योंकि राणे उसके सामने पेश होने में विफल रहे. अदालत ने पिछले महीने राणे को समन किया था. इस साल मई में, राणे ने कथित तौर पर राउत को एक 'सांप' के रूप में संदर्भित किया था जो 10 जून, 2023 तक उद्धव ठाकरे को छोड़ देगा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हो जाएगा.
अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए नितेश राणे ने कहा था कि यह आने वाले दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल पैदा करने वाला है. संजय राउत 10 जून को एनसीपी में शामिल होंगे. राणे ने आगे दावा किया कि संजय राउत अजित पवार के विरोधी हैं और अगर अजित पवार पार्टी छोड़ेंगे तो वह एनसीपी में शामिल हो जायेंगे.