दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IRF में सक्रिय किसी भी व्यक्ति पर यूएपीए के तहत कार्रवाई होगी: महाराष्ट्र एटीएस - IRF की गतिविधियों में हिस्सा लेने

एटीएस ने एक अखबार में दिए विज्ञापन में कहा कि IRF की गतिविधियों में हिस्सा लेने, चंदा इकट्ठा करने या इसका सदस्य बनने पर अवैध गतिविधियां (निवारण) कानून (Illegal Activities (Prevention) Act) के तहत कार्रवाई होगी.

महाराष्ट्र एटीएस
महाराष्ट्र एटीएस

By

Published : Dec 12, 2021, 9:12 AM IST

मुंबई : केंद्र सरकार द्वारा विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक (Islamic preacher Zakir Naik) के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (Islamic Research Foundation-IRF) पर पांच वर्ष और प्रतिबंध बढ़ा देने के बाद महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) ने शनिवार को कहा कि इस संगठन में सक्रिय किसी भी व्यक्ति के खिलाफ आतंकवाद निरोधक कड़े कानून (anti-terrorism laws) के तहत कार्रवाई की जाएगी.

एटीएस ने एक अखबार में दिए विज्ञापन में कहा कि IRF की गतिविधियों में हिस्सा लेने, चंदा इकट्ठा करने या इसका सदस्य बनने पर अवैध गतिविधियां (निवारण) कानून (Illegal Activities (Prevention) Act) के तहत कार्रवाई होगी.

इसने बताया कि जिस किसी ने भी IRF की सदस्यता ली है, इसकी रैलियों में शामिल होता, संगठन के लिए चंदा इकट्ठा करता है या चंदा देता है उस पर UAPA के प्रावधानों के तहत कार्रवाई होगी.

केंद्र सरकार ने इस वर्ष नवंबर में IRF पर पांच वर्षों का प्रतिबंध बढ़ा दिया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details