दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टेरर फंडिंग : महाराष्ट्र ATS ने दाउद गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार - Maharashtra Anti Terrorism Squad

टेरर फंडिंग मामले (terror funding case) में महाराष्ट्र एटीएस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद के गुर्गे को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने वर्सोवा इलाके से ये गिरफ्तारी की है.

Maharashtra ATS
महाराष्ट्र ATS

By

Published : Aug 4, 2022, 7:14 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के आतंक-रोधी दस्ते (ATS) ने कथित आतंक वित्तपोषण मामले में भगोड़े कुख्यात अपराधी दाउद इब्राहिम के सहयोगी को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एटीएस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में अनीस इब्राहिम का भी नाम शामिल है जो दाउद का छोटा भाई और भगोड़ा अपराधी है.

अधिकारी ने बताया कि एटीएस की कालाचौकी इकाई के अधिकारियों ने बुधवार को परवेज जुबैर मेमन (47) को उसके वर्सोवा इलाके स्थित घर से गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि अनीस के साथ ही मेमन भी 'राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों' में संलिप्त था. एटीएस अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को अनीस इब्राहिम और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 121(ए) (भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना) और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 17,18 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान मामले में मेमन की संलिप्तता सामने आई. उन्होंने कहा कि मेमन ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह एमडीएमए, केटामाइन जैसे मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल था. एटीएस अधिकारी ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य अवैध कृत्यों से प्राप्त धन को आतंकवादी गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित संगठनों को भेजा जाता था.

पढ़ें- 75 साल के कारोबारी पर रेप और डी कंपनी के नाम पर धमकी देने का केस

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details