मुंबई : महाराष्ट्र के आतंक-रोधी दस्ते (ATS) ने कथित आतंक वित्तपोषण मामले में भगोड़े कुख्यात अपराधी दाउद इब्राहिम के सहयोगी को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एटीएस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में अनीस इब्राहिम का भी नाम शामिल है जो दाउद का छोटा भाई और भगोड़ा अपराधी है.
अधिकारी ने बताया कि एटीएस की कालाचौकी इकाई के अधिकारियों ने बुधवार को परवेज जुबैर मेमन (47) को उसके वर्सोवा इलाके स्थित घर से गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि अनीस के साथ ही मेमन भी 'राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों' में संलिप्त था. एटीएस अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को अनीस इब्राहिम और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 121(ए) (भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना) और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 17,18 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.