दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र अब तीन जुलाई से शुरू होगा - महाराष्ट्र विधान सभा नियम

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद गुरुवार को एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया था कि विधानसभा का विशेष सत्र दो और तीन जुलाई को आयोजित किया जाएगा. लेकिन अब सत्र की तिथि पुनर्निर्धारित की गई है. महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र अब तीन और चार जुलाई को होगा.

maharashtra-assembly
महाराष्ट्र विधानसभा

By

Published : Jul 1, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 4:53 PM IST

मुंबई:महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र तीन जुलाई से शुरू होगा. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. राज्य विधानमंडल सचिवालय द्वारा विधानसभा सदस्यों को जारी एक पत्र में कहा गया है कि सदन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव तीन जुलाई को होगा. पद के लिए नामांकन पत्र दो जुलाई को दोपहर 12 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे. नाना पटोले के विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद से ही यह पद खाली है.

एकनाथ शिंदे के राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद उनकी अध्यक्षता में गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि विधानसभा का विशेष सत्र दो और तीन जुलाई को आयोजित किया जाएगा. हालांकि, अब तिथियों को पुनर्निर्धारित किया गया है. सत्र के दौरान विश्वास प्रस्ताव पर भी मतदान होने की संभावना है.

शिंदे के पास शिवसेना के बागी गुट के 39 विधायकों, निर्दलीय एवं छोटे दलों के 10 विधायकों और भाजपा के 106 विधायकों का समर्थन है. शिंदे दो दिवसीय सत्र के दौरान सदन के पटल पर विश्वास प्रस्ताव पेश कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- शिंदे मंत्रिमंडल का पहला फैसला- अब आरे कॉलोनी में बनेगा मेट्रो कार शेड

Last Updated : Jul 1, 2022, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details