दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra assembly by-elections: महाराष्ट्र विस उपचुनावों में लगभग चिंचवड़ में 45 प्रतिशत, कस्बा सीट पर 50 प्रतिशत मतदान

महाराष्ट्र में विधान सभा के उप चुनाव में चिंचवड़ में 45 और कस्बा विधानसभा सीट पर लगभग 50 प्रतिशत मतदान हुआ. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

Maharashtra by election 2023
Maharashtra by election 2023

By

Published : Feb 26, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Feb 26, 2023, 9:40 PM IST

पुणे : महाराष्ट्र में रविवार को चिंचवड़ और कस्बा विधानसभा सीट पर उपचुनावों में लगभग क्रमश: 45 प्रतिशत और 50 प्रतिशत मतदान हुआ. मतगणना 2 मार्च को होगी. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, इन उपचुनावों के नतीजे बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) और अन्य नगर निकायों सहित राज्य में आगामी चुनावों के लिए माहौल बनाएंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक मुक्ता तिलक और लक्ष्मण जगताप की मृत्यु के कारण कस्बा और चिंचवड़ सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी.

पुणे शहर की कस्बा विधानसभा सीट पर भाजपा के हेमंत रासने और कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर के बीच मुकाबला है. धंगेकर को कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के महा विकास आघाड़ी गठबंधन का समर्थन प्राप्त है. पुणे शहर के नजदीक स्थित औद्योगिक शहर चिंचवड़ में मुकाबला भाजपा के अश्विनी जगताप और राकांपा के नाना काते के बीच है. दोनों सीट पर प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों ने जीत का भरोसा जताया है.

रविवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के साथ ही चिंचवड़ में जिला चुनाव अधिकारियों ने रंगोली बनाकर और गुलाब का फूल देकर शुरुआती मतदाताओं का स्वागत किया. कस्बा विधानसभा क्षेत्र में भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतार में खड़े नजर आए. अधिकारियों ने कहा कि मतदान के मद्देनजर दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. चिंचवड़ निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी सचिन ढोले ने कहा, 'सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था की गई है और मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बिना किसी भय के अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.'

पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस उपायुक्त काकासाहेब डोले ने कहा कि चिंचवड़ में एक मतदान केंद्र के बाहर शिवसेना (यूबीटी) के बागी उम्मीदवार राहुल कलाटे और भाजपा के समर्थकों के बीच मामूली झड़प हुई और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने हस्तक्षेप किया. पिछले साल जून में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार गिरने के बाद शिवसेना के एकनाथ शिंदे नीत खेमे और भाजपा के सत्ता में आने के साथ, चिंचवड़ और कस्बा सीट पर उपचुनाव दोनों पक्षों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.

राजनीतिक विश्लेषक अभय देशपांडे ने कहा, 'इन दो उपचुनावों का जो भी परिणाम होगा, वह वर्तमान सरकार की स्थिरता को प्रभावित नहीं करने वाला है, लेकिन उपचुनाव सत्तारूढ़ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भाजपा के साथ-साथ एमवीए के लिए राजनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है.' चिंचवड़ में 510 मतदान केंद्र और 5,68,954 पंजीकृत मतदाता हैं और कस्बा निर्वाचन क्षेत्र में 215 मतदान केंद्र और 2,75,428 पंजीकृत मतदाता हैं.

ये भी पढ़ें- Meghalaya Election 2023 : मेघालय में खत्म हुआ चुनाव प्रचार, सोमवार को पड़ेंगे वोट

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 26, 2023, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details