पुणे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कोरेगांव भीमा युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने शिवसेना नेता संजय राउत की आलोचना की. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. बता दें कि दो दिन पहले पुणे में आयोजित शेतकारी आवाच मोर्चा में शिवसेना नेता संजय राउत ने अजित पवार की नकल करते हुए उनकी आलोचना की थी. इस बारे में जब अजित पवार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं टॉम डिक या हैरी की बातों का जवाब नहीं दे रहा हूं.
राज्य के उपमुख्यमंत्री और पुणे के संरक्षक मंत्री अजीत पवार ने आज कोरेगांव भीमा में विजयस्तंभ का दौरा किया. इस बार उन्होंने अपनी राय जाहिर की. इस मौके पर अजित पवार ने कहा कि कोरेगांव भीमा आने वाले सभी अनुयायी शांति से दर्शन करें. शांति के शौर्य स्तंभ को सलाम. उपमुख्यमंत्री पवार ने यह भी कहा कि प्रशासन ने इस आयोजन के सुचारू संचालन के लिए पूरी तैयारी कर ली है.
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि उद्योगों ने राज्य नहीं छोड़ा है. चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है. इसीलिए ऐसे मुद्दे उठाए जाते हैं. अजित पवार ने कहा कि भी कल (रविवार) ही मैंने मुख्यमंत्री का बयान सुना. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी उद्योग ने राज्य नहीं छोड़ा है. जीत पवार ने आगे कहा, 'कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अंबेडकर आंदोलन के कार्यकर्ता और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने विजयस्तंभ को सलामी दी. हर साल लोग यहां इकट्ठा होते हैं.'