मुंबई :दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जुहू गली में सलामी होटल के पास मेहता बाबू चॉल का उत्तर दिशा की ओर का हिस्सा देर रात करीब साढ़े 12 बजे ढह गया. घटना में एक बुजुर्ग, एक दमकल कर्मी सहित छह लोग घायल हुए हैं.
घायलों को नजदीकी कूपर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दमकल कर्मी विश्वास रहाते (51) को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर 10 लोग फंसे थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है.