दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: मुंबई के अंधेरी में चार मंजिला इमारत ढही, छह लोग घायल - A four storey building collapsed in Andheri

मुंबई के उपनगरीय इलाके अंधेरी में मंगलवार देर रात चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहने से एक दमकल कर्मी सहित छह लोग घायल हो गए.

Maharashtra
Maharashtra

By

Published : Jul 28, 2021, 8:16 AM IST

Updated : Jul 28, 2021, 10:20 AM IST

मुंबई :दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जुहू गली में सलामी होटल के पास मेहता बाबू चॉल का उत्तर दिशा की ओर का हिस्सा देर रात करीब साढ़े 12 बजे ढह गया. घटना में एक बुजुर्ग, एक दमकल कर्मी सहित छह लोग घायल हुए हैं.

घायलों को नजदीकी कूपर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दमकल कर्मी विश्वास रहाते (51) को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर 10 लोग फंसे थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है.

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में बादल फटने से चार की मौत व 36 लापता, बचाव में जुटी सेना

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी घटनास्थल पर दमकल की चार गाड़ियां मौजूद हैं और नगर निगम तथा पुलिस कर्मियों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है.

Last Updated : Jul 28, 2021, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details