मुंबईः शिवसेना (शिंदे गुट) के लोकसभा सांसद कृपाल तुमाने (Lok Sabha MP Krupal Tumane) ने बुधवार को दावा किया कि उद्धव ठाकरे धड़े के दो सांसद और पांच विधायक शाम को आयोजित दशहरा रैली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) के नेतृत्व वाले गुट में शामिल होंगे. शिंदे गुट के नेता तुमाने ने बताया कि दो सांसद मुंबई और मराठवाड़ा क्षेत्र से हो सकते हैं. महाराष्ट्र के रामटेक से सांसद तुमाने ने कहा कि शिंदे गुट की विचारधारा को मानने वाले खुद फोन कर इसमें शामिल हो रहे हैं.
वर्तमान में शिंदे गुट में मुख्यमंत्री सहित 40 विधायक और 12 लोकसभा सदस्य शामिल हैं. ठाकरे गुट के पास 15 विधायक और छह लोकसभा सदस्य हैं. इस साल जून में शिव सेना के दो फाड़ होने से पहले, शिवसेना के पास महाराष्ट्र से 18 और दादरा और नगर हवेली से एक लोकसभा सदस्य था. शिंदे के नेतृत्व वाला बागी गुट मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए मैदान (MMRDA Ground Mumbai) में दशहरा रैली आयोजित करेगा.