दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत - पांच लोगों की मौत

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं एक लड़की घायल हो गई. मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं.

5 killed in road accident in chandrapur
चंद्रपुर में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

By

Published : Jun 4, 2023, 10:50 PM IST

चंद्रपुर : महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में रविवार को एक बस से एक कार के टकरा जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि एक लड़की घायल हो गयी. पुलिस ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 115 किलोमीटर दूर नागभिड थानाक्षेत्र के कंपा गांव में अपराह्न चार बजे यह हादसा हुआ.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'कार नागपुर से नागभिड जा रही थी और उसमें छह लोग सवार थे वह सामने से आ रही एक बस से टकरा गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार चार लोगों की मौके पर जान चली गयी तथा बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार को काटकर उनके शव निकाले गए.' उन्होंने बताया कि एक लड़की और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी और उन्हें नागभिड ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. पुलिस के अनुसार घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी और लड़की को आगे के इलाज के लिए बाद में नागपुर ले जाया गया. अधिकारी के मुताबिक मृतकों में तीन महिलाएं हैं.

आंध्र में मंदिर में ट्रक की टक्कर से 3 लोगों की मौत -वहींंआंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में रविवार को एक ट्रक के एक मंदिर में जा घुसने से तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, हादसा रविवार सुबह थोंडांगी मंडल के ए कोठापल्ले के पास हुआ. अन्नावरम से ओंटिममिडी की ओर जा रहे बजरी से लदा एक ट्रक सड़क किनारे पानी के टैंक से टकरा गया और फिर बगल के मंदिर में जा घुसा.

ये भी पढ़ें - तमिलनाडु में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

(इनपुट-एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details