दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra News : पालघर में अंबेडकर जयंती जुलूस के दौरान करंट लगने से 2 की मौत

डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती जुलूस के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा पालघर के कारगिल नगर में गुरुवार रात साढ़े दस बजे के करीब हुआ.

Maharashtra News
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Apr 14, 2023, 10:03 AM IST

पालघर में अंबेडकर जयंती जुलूस के दौरान करंट लगने से 2 की मौत

पालघर (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के मुंबई के एक उपनगरीय इलाके पालघर में अंबेडकर जयंती समारोह के बाद घर लौट रहे दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. इसी घटना में चार और लोग घायल हो गये. अधिकारियों ने यहां शुक्रवार को यह जानकारी दी. हादसा विरार कस्बे के कारगिल नगर इलाके में रात करीब 11 बजे हुआ. गुरुवार को बी.आर. अंबेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर बौद्धजन पंचायत समिति व अन्य जत्थों की रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई. शुक्रवार को पूरे देश में अम्बेडकर जंयती मनायी जा रही है.

पढ़ें : Money Laundering Case : हसन मुश्रीफ को गिरफ्तारी से मिली अंतरिम राहत 27 अप्रैल तक बढ़ी

जैसे ही वे जुलूस में धीमी गति से चलने वाले वाहन के ऊपर खड़े हुए, एक लोहे की छड़ ने बिजली के ट्रांसफार्मर को टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप पीड़ितों को बड़े पैमाने पर बिजली के झटके लगे. जबकि 23 वर्षीय सुमित सुत और 30 वर्षीय रूपेश सुर्वे ने तुरंत दम तोड़ दिया. अन्य को मुंबई के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पालघर पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और आगे के ब्योरे का इंतजार किया जा रहा है.

पढ़ें : Maharashtra Politics : बगावत से पहले एकनाथ शिंदे मातोश्री आए और रोए: आदित्य ठाकरे

घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पार्षद, सामाजिक कार्यकर्ता, भीम सैनिक, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर प्रेमी नालासोपारा के तुलिंज अस्पताल पहुंचे. पुलिस उपायुक्त सुहास बावचे, सहायक पुलिस आयुक्त रामचंद्र देशमुख, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कांबले, उप तहसीलदार सीके पवार ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए घटना स्थल का दौरा किया. पुलिस ने बताया कि वाहन में सवार 6 लोगों को करंट लगा. इनमें रूपेश सुर्वे (30) और सुमित सूत (23) नाम के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. 4 लोग घायल हो गए. इनमें उमेश कनौजिया (18), राहुल जगताप (18), सत्यनारायण (23) गंभीर रूप से घायलों हैं. अस्मित कांबले (32) की हालत स्थिर है.

पढ़ें : IIT Bombay Student's death : एसआईटी ने बैचमेट के कमरे से बरामद किया कटर, दर्शन को डराने के लिए किया गया था इस्तेमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details