दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रोहतक में लाठीचार्ज से भड़के किसान, नेताओं के खिलाफ नई जंग पर महापंचायत आज

किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर किसानों में आक्रोश है. किसानों ने अब नई जंग का ऐलान किया है. किसानों की ओर से महापंचायत कर नई रणनीति बनाने की घोषणा की गई है.

भड़के किसान
भड़के किसान

By

Published : Apr 4, 2021, 6:56 AM IST

सोनीपत:रोहतक में किसानों की ओर से सीएम मनोहर लाल के दौरे का विरोध किए जाने पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी का बयान सामने आया है. चढूनी ने वीडियो जारी कर प्रतिक्रिया दी है.

चढूनी ने की घटना की निंदा

चढूनी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि रोहतक मे हमारे किसानों पर पुलिस वालों ने लाठियां बरसाईं, जिसमें हमारे बहुत से किसानों की हड्डियां टूट गईं. रविवार को 10 बजे रोहतक मकड़ौली टोल पर किसानों की महापंचायत की जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. चढूनी ने कहा कि पुलिस ने किसानों पर जानबूझकर लाठीचार्ज किया है.

ये भी पढ़ें -अहमद पटेल के बेटे ने केजरीवाल से की मुलाकात, 'आप' ज्वाइन करने की अटकलें

दरअसल शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा के घर एक शोक सभा में पहुंचे थे जहां किसानों ने उनका जबरदस्त विरोध किया. यहां तक कि पहले से तय जगह पर उनका हेलिकॉप्टर तक नहीं उतर सका. इसके अलावा पुलिस को किसानों पर लाठीचार्ज तक करना पड़ा था. जिसके बाद अब मुख्यमंत्री ने अपना गोहाना दौरा रद्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details