अयोध्या : 26 अक्टूबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर संत समाज ने प्रतिक्रिया दी है. अयोध्या के हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ संत राजू दास ने अरविंद केजरीवाल को एक्सीडेंटल चुनावी हिंदू करार दिया है. एक बयान जारी करते हुए महंत राजू दास ने कहा कि यह वही लोग हैं जो भगवान राम के अस्तित्व को शुरू से हमेशा नकारा है. ऐसे लोगों से हिंदू समाज को और देश की जनता को सावधान रहने की जरूरत है. आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहुंच चुके हैं.
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लगभग सभी राजनीतिक दलों ने यात्राओं और जनसभाओं के जरिए अपने पक्ष में जन समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल कहां पीछे रहने वाले हैं. यूपी की सियासत में अपनी जमीन तलाश रहे अरविंद केजरीवाल ने यूपी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. इन्हीं चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए अरविंद केजरीवाल यूपी के दौरे पर हैं. सोमवार को वह प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे. मंगलवार की सुबह 26 अक्टूबर को वह अयोध्या आएंगे. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी में उनका दर्शन का कार्यक्रम है.
अरविंद केजरीवाल एक्सीडेंटल चुनावी हिंदू : संत राजू दास - mahant raju das attacked arvind kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर संत समाज ने प्रतिक्रिया दी है. अयोध्या के हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ संत राजू दास ने अरविंद केजरीवाल को एक्सीडेंटल चुनावी हिंदू करार दिया है.
अरविंद केजरीवाल के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ संत राजू दास ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जैसे नेता एक्सीडेंटल चुनावी हिंदू हैं. इनकी धर्म में और देवी-देवताओं में कोई आस्था नहीं है. यह वही लोग हैं जिन्होंने हमेशा से भगवान राम के अस्तित्व को नकारा है. महंत राजू दास ने अरविंद केजरीवाल को कालनेमि का दर्जा देते हुए कहा कि ऐसे लोग छद्म रूप धरकर हिंदू समाज को भ्रमित करने के लिए अयोध्या आ रहे हैं. ऐसे लोगों से हिंदू समाज को और आम जनमानस को सचेत रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ेःअखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष बने रवींद्र पुरी, सात अखाड़ों ने किया समर्थन