दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महंत नरेंद्र गिरि की मौत मिस्ट्री : परिवार को सुसाइड थ्योरी पर भरोसा नहीं - nephew demands cbi inquiry

महंत नरेंद्र गिरि की मौत मिस्ट्री में नया मोड़ आ गया है. महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद सामने उनके भांजे अजीत सिंह ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने सुसाइड नोट पर भी सवाल उठाए हैं.

महंत नरेंद्र गिरि की मौत मिस्ट्री
महंत नरेंद्र गिरि की मौत मिस्ट्री

By

Published : Sep 22, 2021, 1:46 AM IST

प्रयागराज : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत की मिस्ट्री और भी उलझती जा रही है. अभी तक सिर्फ उनके भक्त ही पुलिस की सुसाइड थ्योरी को मानने को तैयार नहीं थे, लेकिन अब महंत नरेंद्र गिरि के परिवार से जुड़े लोग भी सामने आए हैं और उनका भी यह ही कहना है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकते हैं. महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद सामने उनके भांजे अजीत सिंह ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने सुसाइड नोट पर भी सवाल उठाए.

अजीत सिंह ने महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थियों में हुई मौत के मामले की सीबीआई जांच के साथ ही सुसाइड नोट की भी जांच कराने की मांग की है. अजीत सिंह ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे, वह इतना लंबा सुसाइड नोट नहीं लिख सकते हैं. इसलिए उन्होंने भी कई पन्नों वाले सुसाइड नोट पर शंका जतायी है.

परिवार को सुसाइड थ्योरी पर भरोसा नहीं

अजीत सिंह का कहना है कि सुसाइड नोट की जांच होनी चाहिए, जिस तरह से आत्महत्या की इस घटना की जांच की जा रही है. उसी तरह से सुसाइड नोट की भी जांच की जाए कि आखिर सुसाइड नोट की सत्यता क्या है. साथ ही अजीत सिंह ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि परिवार वालों से रिश्ता नहीं रखते थे. लेकिन, जब वो लोग मंदिर में दर्शन करने जाते थे, तो महंत नरेंद्र गिरी उनका मार्ग दर्शन करते थे.

पढ़ें - ETV BHARAT के पास महंत नरेंद्र गिरि का 13 पन्ने का सुसाइड नोट, जानिए क्या लिखा है?

इस पूरे मामले की जांच के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर के साथ ही एडीजी आईजी और डीआईजी को मामले की निष्पक्ष जांच करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने सीओ की अगुवाई में एसआईटी गठित कर दी. सीओ अजीत सिंह और जार्जटाउन थाने के इंस्पेक्टर महेश सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details