प्रयागराज : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने बंगाल में हो रही हिंसा पर कड़ी आपत्ति जताते हुए ममता सरकार को बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने बंगाल में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा बंगाल में ममता बनर्जी के इशारे पर मुसलमानों ने तांडव किया और हिन्दू बहन-बेटियों के साथ दुर्व्यवहार किया, यह निंदनीय और बर्दाश्त के बाहर है.
पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हो रहे हिंसक हमले और हिन्दुओं की हत्याओं के मामले पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने नाराजगी जाहिर की है.
परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा ममता बनर्जी की सरकार बनते ही हिंदुओं के साथ मारपीट, उनकी हत्या और महिलाओं के साथ अभद्रता की जा रही है, जो निंदनीय है. पांच-पांच मुसलमान लड़कों ने हिन्दू बहन-बेटियों के साथ दुर्व्यवहार किया है.
मुसलमानों ने बीजेपी समर्थकों की दुकानों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. महंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पश्चिम बंगाल में धारा 356 का प्रयाेग कर ममता बनर्जी की निर्वाचित सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राज्य को सेना के हवाले करने की मांग की है.