लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक महंत के विवादित बयान ने बवाल मचा दिया है. सीतापुर जिले के महंत बजरंग मुनि दास का वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए महंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. उसके बाद बजरंग मुनि दास के तेवर ठंडे पड़ गए. महंत ने अब एक वीडियो जारी कर महिलाओं से माफी मांगी है. साथ ही कहा कि वह नारी जाति का सम्मान करते हैं. दरअसल, वायरल वीडियो में महंत ने एक समुदाय की महिलाओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. इस मामले की जांच डीएसपी को सौंपी गई थी.
महिलाओं पर विवादित टिप्पणी : FIR दर्ज होने के बाद महंत ने मांगी माफी
महंत बजरंग मुनि दास का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने महंत के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर डीजीपी को पत्र लिखा था. इसके बाद पुलिस ने महंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. अब महंत ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने महंत के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर डीजीपी को पत्र लिखा था. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने महंत की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की थी. साथ ही डीजीपी से सात दिन में मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है. सीतापुर जिले में खैराबाद स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास का वायरल वीडियो दो अप्रैल का बताया जा रहा है. साथ ही कहा जा रहा है कि उन्होंने ये टिप्पणी नवरात्र के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान की थी.
यह भी पढ़ें- रीवा रेप केस: महंत का साथ देने वाले आरोपियों को कोर्ट का झटका