दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ज्ञानवापी में जलाभिषेक के लिए पहुंचीं महामंडलेश्वर हिमांगी सखी, पुलिस ने रोका तो किया शिव तांडव - वाराणसी ज्ञानवापी केस

ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Shringar Gauri Case ) के एएसआई सर्वे पर कोर्ट ने तीन अगस्त तक रोक लगा रखी है. इस बीच यह मामला गर्माने लगा है. सावन के चौथे सोमवार पर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी परिसर में जलाभिषेक के लिए पहुंच गईं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 31, 2023, 3:33 PM IST

ज्ञानवापी में जलाभिषेक के लिए पहुंचीं हिमांगी सखी.

वाराणसी :सावन के चौथे सोमवार पर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने ज्ञानवापी में जलाभिषेक का ऐलान किया था. इसी के तहत वह समर्थकों के साथ गेट नंबर 4 पर पहुंच गईं. इस दौरान पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. इसके बाद महामंडलेश्वर ने गेट पर ही हाथ में त्रिशूल लेकर शिव तांडव शुरू कर दिया. काफी हंगामे के बावजूद जब प्रवेश नहीं मिला तो हाथ में पात्र लेकर हर-हर महादेव के जयकारों के साथ उन्होंने खुद पर ही जल उड़ेल दिया.

ज्ञानवापी का गुंबद गिरा क्यों नहीं ? :ज्ञानवापी में जलाभिषेक के लिए जाने से पहले किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने मीडिया से भी बातचीत की. कहा कि हर बार मैं ज्ञानवापी में जलाभिषेक का संकल्प लेती हूं, इस बार भी मैंने संकल्प लिया है. मैं जलाभिषेक के लिए जा रहीं हूं. मुझे मालूम है कि हमें रोका जाएगा, अगर ऐसा किया गया तो हम खुद पर ही जलाभिषेक कर लेंगे. महामंडलेश्वर ने कहा कि अभी तक ज्ञानवापी का गुंबद गिरा क्यों नहीं. इसके बाद महामंडलेश्वर समर्थकों के साथ ज्ञानवापी के गेट नंबर चार पर पहुंचीं. यहां उन्हें रोक दिया गया.

यह भी पढ़ें :ज्ञानवापी मामले पर सांसद मनोज तिवारी का बड़ा बयान, बोले- खत्म होगा 1991 एक्ट

बाबा के दरबार में जाकर लिया आशीर्वाद :गेट नंबर चार पर काफी देर तक गहमागहमी की स्थिति बनी रही. इसके बाद तमाम कोशिशों के बावजूद जब प्रवेश नहीं मिला तो महामंडलेश्वर ने हाथ में त्रिशूल लेकर शिव तांडव करना शुरू कर दिया. इसके बाद महामंडलेश्वर और उनके समर्थकों ने जयकारों के साथ गंगाजल को अपने सिर पर उड़ेल दिया. महामंडलेश्वर ने दशाश्वमेध घाट पहुंचकर जयकारों के साथ जलाभिषेक किया. इसके बाद बाबा के दरबार में पहुंच कर दर्शन कर आशीर्वाद लिया.

यह भी पढ़ें :ज्ञानवापी मामले पर वाराणसी में राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई, धर्म रक्षा प्रदर्शनी आज से

ABOUT THE AUTHOR

...view details