उज्जैन : आह्वान अखाड़े के महामंडलेश्वर अतुलेश आनंद सरस्वती ने तालिबान समर्थकों को अफगानिस्तान भेजने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में काबिज होने के बाद दुनिया की निगाह तालिबान पर है, क्या तालिबान फिर से अपना वही क्रूर चेहरा दुनिया के सामने लाएगा. कुछ हद तक तालिबान ने निर्दोष लोगों की जान लेना भी शुरू कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बेगुनाहों को मारा जा रहा है, जुल्म-ओ-सितम फिर से शुरू हो गए हैं, इसे लेकर अब भारत में भी बयानबाजी शुरू हो गई है. मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने तालिबान का समर्थन करते हुए कहा कि उसके बारे में राय बनाने में जल्दबाजी की जा रही है. राणा ने कहा कि 20 साल में कई देशों की फौजों ने तालिबानियों पर बम बरसाए हैं, आज जो हो रहा है वो बदले की कार्रवाई है. अफगानिस्तान से वही लोग भाग रहे हैं, जो अफगान हुकूमत के खास करीबी हैं.
महामंडलेश्वर अतुलेश आनंद सरस्वती का फूटा गुस्सा
शायर मुनव्वर राणा और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सहित कई लोगों ने हिन्दू आतंकवाद की बात कहकर हिन्दुओं को नाराज कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. उज्जैन में आह्वान अखाड़े के संत अतुलेशानंद जी सरस्वती का गुस्सा उन लोगों पर फूटा है, जो तालिबान का समर्थन कर भारत में नफरती रंग भरने की कोशिश कर रहे हैं, हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले अतुलेश आनंद ने मुनव्वर राणा और स्वरा भास्कर सहित अन्य लोगों पर निशाना साधते हुए सभी को अफगानिस्तान और पाकिस्तान भेजने की सलाह दे डाली.